नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Chunav Result 2025) के नतीजे आ गए हैं। चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार पर पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत के लिए बधाई दी है और पार्टी का आगे का प्लान बताया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली में अब सक्रिय विपक्ष की भूमिका निभाएगी।

आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, “हम लोग दिल्ली के जनादेश को बड़ी विनम्रता से स्वीकार करते हैं। मैं भाजपा को इस जीत के लिए बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जिनके लिए लोगों ने उन्हें वोट दिया है। हमने पिछले 10 सालों में स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में बहुत काम किया है। हम न केवल एक रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे, बल्कि लोगों के बीच रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे।”