लखनऊ। प्रदेश में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न हो गया है। मतदान के दूसरे दिन सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए पुलिस को घेरे पर लिया। सपा मुखिया ने लिखा कि ‘ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में, पत्थर दे दिए हिफाजत करने वालों के हाथों में’। यह शायराना पंक्तियां लिखते हुए उन्होंने पुलिस कर्मियों की एक फोटो भी शेयर की है।
बताते चलें कि कई सीटों पर मतदान शुरू होने के साथ ही पुलिसकर्मियों का रवैया सवालों के घेरे में रहा। लोगों ने आरोप लगाए थे कि पुलिस जगह-जगह बैरियर लगाकर अवरोध पैदा कर रही है। लोगों को जबरन लौटाया जा रहा है। कानपुर की सीसामऊ सीट पर कुछ जगहों पर फर्जी वोटिंग कराने के नाम पर रोकटोक की गई।
मतदाताओं को टोकना शुरू कर दिया
इस पर भाजपा-सपा के नेता चुनाव अधिकारियों से उलझ गए। इस दौरान दो युवकों को फर्जी मतदान करने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया था। मतदान के लिए सुबह करीब नौ बजे अलग-अलग मोहल्लों के लोग बड़ी संख्या में घरों से निकले तो पुलिस ने मतदाताओं को टोकना शुरू कर दिया।
इसक अलावा मीरापुर उपचुनाव मतदान के दौरान ककरौली में खूब हंगामा हुआ। मतदान से रोके जाने का आरोप लगाकर मुस्लिम समाज के लोगों ने मोरना-जानसठ मार्ग पर जाम लगा दिया था। पुलिस जाम खुलवाने पहुंची तो कुछ युवकों ने पथराव कर दिया था।
एसओ का पिस्टल तानते हुए वीडियो वायरल
एसओ राजीव शर्मा, हेड कांस्टेबल विक्रांत, सिपाही शैलेंद्र भाटी और नवीन घायल हो गए थे। पुलिस ने लाठियां फटकारकर लोगों को दौड़ाया। एसओ का महिला मतदाताओं की ओर पिस्टल तानते हुए वीडियो वायरल हुआ था।
X पर अखिलेश यादव ने लिखा..
ज़ुल्मी हुक्मरानों ने ला दिया है ऐसे हालातों में
पत्थर दे दिये हिफ़ाज़त करनेवालों के हाथों में
देश कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!