रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के तहबरपुर थाने की पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के दौरान एक पशु तस्कर घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। साथ  ही एक ट्रक पर लदे 20 मवेशी बरामद किया है। पुलिस इस कामयाबी पर एसएसपी ने 20 हज़ार रुपये का इनाम दिया है।
प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर सुदेश कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पूर्वान्चल एक्सप्रेस-वे पर चेकिंग किया जा रहा था कि लखनऊ की तरफ से एक ट्रक  आता हुआ दिखाई दिया जिसे पुलिस बल द्वारा रोका गया तो ट्रक का ड्राइवर रोहित यादव पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व उसका साथी अबिद पुत्र अज्ञात सा0 अज्ञात मौके से फरार हो गये थे तथा ट्रक पर लदे 20 प्रतिबन्धित पशु बरामद किये गये। 

प्रभारी निरीक्षक सुदेश कुमार सिंह मय पुलिस बल थाना तहबरपुर  को सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित ट्रक चालक व उसका साथी सर्विस लेन के पास ग्राम करियावर के सामने खेत में बने एक पुराने टूटे मकान में बैठे है और अंधेरा होने के बाद कही बाहर जाने के फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर मय हमराह  अलग अलग होकर खण्डहर नूमा मकान के पास पहुचे थे कि उक्त मकान से एक व्यक्ति द्वारा पुलिस बल को जान से मारने की नियत से फायर किया, जो प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर के दाहिने कान के पास से निकल गया। आत्मसमर्पण करने की पर्याप्त चेतावनी के बाद प्रभारी निरीक्षक तहबरपुर द्वारा आत्मरक्षार्थ नियन्त्रित फायरिंग की गयी। जिसमें अभियुक्त रोहित यादव पुत्र लाल बहादुर निवासी ग्राम कोहड़ा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। जिसे हिरासत में लेने के बाद सीएचसी तहबरपुर भेजा गया। जबकि एक तस्कर फरार हो जाने में कामयाब रहा।  गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ, आज़मगढ़, जौनपुर, उन्नाव, गोरखपुर आदि जिले में 14 मुकदमे दर्ज है।

एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार अधिकहोने कारण वाहनों की चेकिंग काफी कम होती है। जिसका फायदा पशु तस्कर उठा रहे थे लेकिन अब लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसका परिणाम रहा कि शातिर गो तस्कर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया और ट्रक पर लदे 20 गोवंश, तमंचा, कारतूस बरामद हुआ है। ये तस्कर राजस्थान और कानपुर से गोवंश को लेकर बिहार ले जाते है। उन्होंने बताया कि फरार तस्कर की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है। एसएसपी ने  इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 20 हज़ार रुपये पुरस्कारदेने की घोषणा की।