रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के जहानागंज विकासखंड क्षेत्र के करउत गांव  में शुक्रवार को दिन में बिजली की शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग 25  बीघा गेहूं जलकर  तरह से राख हो गया । कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर पाया काबू पाया।  फायर ब्रिगेड की गाड़ी को जब तक मौके पर पहुंचती ग्रामीणों ने  आग पर काबू पा लिया था।  आग से गेंहू जलने वाले किसानों में मंगल देव सिंह पुत्र स्व रामाधार सिंह शिव प्रताप सिंह पुत्र स्व रामाधार सिंह, विष्णु प्रताप सिंह पुत्र रामजन्म सिंह ,दिनेश सिंह, राम नगीना सिंह, वीरेंद्र सिंह ,शिव शंकर सिंह, राजीव सिंह, प्रकाश सिंह, विजय प्रताप सिंह, सुभाष सिंह आदि किसान शामिल है।  अगलगी की इस घटना से किसानों में हाहाकार मचा हुआ है। सूचना के बाद क्षेत्रीय लेखपाल मौके पर पहुच गए थे।