![](https://news8pm.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250129_191147.jpg)
महाकुंभ नगर। महाकुंभ में भगदड़ में मरने वालों का आधिकारिक आंकड़ा घटना के करीब 20 घंटे बाद प्रशासन ने जारी कर दिया।प्रशासन के अनुसार इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई है।इनमें 25 की शिनाख्त हो गई है। 90 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। इन्हें शहर के अलग अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। 36 लोगों का इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। सीएम योगी ने सभी का सरकारी खर्च पर इलाज का आदेश दिया है। कई लोगों के परिवार में एक से ज्यादा की मौत हुई है। कुंभ नगर के डीआईजी वैभव कृष्णन ने बताया कि भारी भीड़ के कारण बैरिकेड टूट गई। इसी वजह से मची भगदड़ में लोगों की मौत हुई है।
महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे डीआईजी ने किसी सवाल का जवाब तो नहीं दिया लेकिन इतना कहा कि अखाड़ा मार्ग पर रात डेढ़ बजे के आसपास भारी भीड़ का दबाव बन गया था। इससे झुंसी इलाके में बैरिकेडिंग टूट गई और संगम की ओर घुसी भीड़ ने वहां पर स्नान का इंतजार कर रहे लोगों को कुचलना शुरू कर दिया। डीआईजी ने यह भी साफ किया कि आज कोई वीआईपी प्रोटोकाल नहीं था। एक हेल्पलाइन भी बनाई गई है। इसका नंबर 1920 है।
इस प्रेस कांफ्रेंस से कुछ घंटे पहले ही डीआईजी ने हादसे के लिए कुछ और ही वजह बताई थी। उस समय डीआईजी ने कहा था कि भीड़ मौके पर मौजूद पुलिस वालों के अनुसार भीड़ का दवाब बढ़ने पर चेंजिंग रूम का गेट भीड़ पर ही गिर गया। इसके बाद ही भगदड़ मच गई। हालांकि डीआईजी ने अब जो कारण बताया है वही कारण मंगलवार की सुबह ही सीएम योगी ने भी बताया था। सीएम योगी ने कहा था कि बैरिकेडिंग टूटने के कारण भगदड़ मची है।