रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। बंदरों के आंतक से परेशान फूलपुर तहसील के सैदपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देकर बंदरों को गांव से अन्यत्र हटाने की मांग की। एसडीएम ने वन विभाग को सुरक्षित जगहों पर बंदरों को छोड़ने का निर्देश दिया। तहसील में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन दर्जन से अधिक बंदर दिन रात उत्पात करते हैं। वह बच्चों, महिलाओं व बुजुर्गों को डराकर घायल कर दे रहे हैं। बंदरों के आतंक से पूरा गांव भयभीत है। चंद्रभान यादव ने बताया कि बंदरों ने अब तक कविता, उर्मिला, रुकाव ,लक्ष्मी, प्रियंका, बंशराजी, जोखन, बाबूलाल सहित 40 लोगों को अपना निशाना बना चुके हैं। कई बार बंदरों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर छोड़ने के लिए अधिकारियों को पत्रक दिया लेकिन कुछ नहीं हुआ। ग्रामीणों ने मांग की कि बंदरों को पकड़ कर गांव से दूर किसी अन्य सुरक्षित जगहों पर छोड़ा जाय। इस मौके पर पन्नालाल, सूबेदार, शिवमूरत, मेवालाल, राजमन, नारायन, कमलेश आदि मौजूद थे।