
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के बरदह थाने की पुलिस ने अवैध असलहे की खरीद फरोख्त करने वाले 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस बरामद किया है।
मंगलवार को बरदह थाने के उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार मय हमराह के साथ ठेकमा बाजार में मौजूद था कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि कुछ लड़कों का गिरोह है जो नाजायज असलहा खरीद कर बेचते है तथा लेकर चलते है, वह आज बौवापार मेन सड़क तिराहे पर इकठ्ठा होने वाले है और वही से ग्राहको से सम्पर्क कर नाजायज असलहे को बेचने वाले है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तिराहे के चारो तरफ से घेराबंदी कर 5 लड़को को पकड़ा। पुलिस ने इनके पास से तमंचा, पिस्टल, रिवाल्वर और कारतूस, मोबाइल आदि समान बरामद किया । गिरफ्तार अभियुक्तों में रवि कुमार बिन्द पुत्र चन्द्रजीत बिन्द निवासी ग्राम बस्ती कपूरी थाना दीदारगंज ,अर्पित राय उर्फ समर्थ राय पुत्र सुनील राय निवासी ग्राम सोहौली थाना बरदह, हिमांशु कन्नौजिया पुत्र अखिलेश कन्नौजिया निवासी ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर, करन बिन्द पुत्र चन्द्रेश बिन्द निवासी ग्राम गम्भीरपुर (बैराडीह) थाना गम्भीरपुर और अशोक बिन्द पुत्र जिया लाल बिन्द ग्राम गम्भीरपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ शामिल है।