रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़।  जनपद के तहबरपुर एवं निजामाबाद क्षेत्र में खाद एवं बीज की दुकानों का निरीक्षण किया गया औऱ 09 खाद एवं बीज के दुकानदारों का लाइसेंस स्टॉक एवम बिक्री रजिस्टर अपूर्ण रखने एवं पॉइंट ऑफ़ सेल मशीन में स्टॉक उपलब्ध होने परंतु भौतिक रूप से गोदाम पर उर्वरक कम पाए जाने पर खाद के दुकानदारों का लाइसेंस निलंबित किया गया है। निलंबित खाद की दुकानों में  श्रेयांश कृषि केंद्र, किशुनदासपुर, साईं खाद एवं बीज भंडार, किशुनदासपुर ,राकेश मौर्य फर्टिलाइजर, तहबरपुर
राम प्रताप मौर्य फर्टिलाइजर, तहबरपुर, राम नयन सीड स्टोर, तहबरपुर,मौर्या फर्टिलाइजर, तहबरपुर,खान फर्टिलाइजर, शेरपुर , जय मां वैष्णो बीज भंडार, शेरपुर, यादव फर्टिलाइजर, शेरपुर शामिल हैं। 
इसी के साथ ही जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह ने जनपद के समस्त खाद के दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि कोई भी दुकानदार निर्धारित दर से अधिक दर पर उर्वरक बिक्री ना करे तथा सभी दुकानदार अपने-अपने पॉइंट ऑफ सेल मशीन को चेक कर ले यदि उनके पॉइंट ऑफ सेल मशीन में किसी भी प्रकार का उर्वरक का स्टॉक उपलब्ध है तो उसको नियमानुसार खारिज कर दें अन्यथा संबंधित दुकानदार का लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।