रिपोर्ट: अरुण यादव

अज़ामगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के बेनूपुर गांव निवासी सोनू सिंह की मारपीट में घायल होने के बाद इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गई। वहीं, मारपीट में घायल उनके बड़े भाई संगम सिंह का इलाज अभी चल रहा है। यह घटना जयनगर (जिगिनी) बाजार में रविवार देर शाम हुई थी।

जानकारी मुताबिक रविवार देर शाम जयनगर (जिगिनी) बाजार में एक मिठाई दुकानदार के साथ चाय-नाश्ते के दौरान सोनू सिंह और उनके बड़े भाई संगम सिंह का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर मिठाई विक्रेता और अन्य लोगों ने दोनों भाइयों के साथ तरह मारपीट की, जिससे दोनों लहूलुहान हो गए। दोनों भाई किसी तरह देर रात अपने घर पहुंचे। परिजनों को घटना की जानकारी होने पर घायल सोनू की हालत गंभीर हो चुकी थी और वह कोमा में चला गया। परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से दोनों भाइयों को मेंहनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया। वहां सोनू की हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने उसे पीजीआई चक्रपानपुर रेफर कर दिया। सोमवार दोपहर 1.45 बजे इलाज के दौरान सोनू की मौत हो गई। संगम का इलाज अभी जारी है। सोनू की मौत से परिवार में मातम छाया हुआ है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। मृतक के मामा ज्ञानेंद्र सिंह की तहरीर पर मेंहनगर थाना में मिठाई विक्रेता सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मेंहनगर थाना प्रभारी अनुराग कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।