आजमगढ़। जनपद के मुंदरी में स्थित आज़मगढ़ एयरपोर्ट पर शनिवार की सुबह अचानक शार्ट सर्किट से कंट्रोल रूम में आग लग गई। आग लगने के बाद एयरपोर्ट में अफरा तफरी बच गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि अभी इस छानबीन की जा रही है।


बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 10 मार्च को मंदुरी एयरपोर्ट का लोकार्पण किया गया था। इसके बाद यहां से 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू हो गई। वर्तमान में यहां से सप्ताह में दो दिन उड़ान हो रही है। शनिवार को अचानक एयरपोर्ट के कंट्रोल रूम में शार्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग ने जब भीषण रूप धारण कर लिया तो लोगों को इसकी जानकारी हुई। आनन-फानन में आग पर काबू पाने की कवायद शुरू हुई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस संबंध में पूछे जाने पर एयरपोर्ट के निदेशक मुकेश यादव ने कहा कि अभी इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है। अभी इससे हुए नुकसान की छानबीन की जा रही है।

एयरपोर्ट के एटीसी कंट्रोल रूम में लगी आग, जानकारी देते मुख्य अग्निशमन अधिकारी