रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के थाना मुबारकपुर पुलिस ने अवैध असलहा रखने के आरोप में एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर की गई घेराबंदी में पकड़े गए आरोपी के पास से तमंचा और कारतूस बरामद हुए। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की है।

बुधवार को  प्रभारी निरीक्षक शशि मौलि पाण्डेय के पर्यवेक्षण तथा उ०नि० अश्विनी मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में रात्रि गश्त, देखभाल क्षेत्र एवं संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान अमिलो चौराहे के पास पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम बलुआ की ओर से रविदास मंदिर, अमिलो की दिशा में अवैध असलहा लेकर जा रहा है और कहीं जाने की फिराक में है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने रणनीतिक घेराबंदी कर आरोपी को रविदास मंदिर के पास पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अजय कुमार पुत्र नन्दलाल, निवासी बलुआ, थाना मुबारकपुर, आज़मगढ़ बताया। तलाशी में उसके पास से एक तमंचा  एवं एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ
अभियुक्त के विरुद्ध चोरी, लूट की धारा, मारपीट, गाली-गलौज, जुआ तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं में  कुल सात मुकदमे दर्ज हैं (2018 से 2025 तक)