आजमगढ़।  शहर कोतवाली क्षेत्र के गौरीशंकर घाट के सामने नाबालिक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और मामले में कार्रवाई को लेकर पुलिस की तरफ से निष्क्रियता का आरोप लगाकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया। नाबालिग किशोरी के पिता की सदमे में मौत के बाद परिजनों ने मंगलवार को सुबह शव के साथ चक्का जाम कर दिया। शव के साथ चक्का जाम की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मौके पर आईपीएस सीओ सदर शुभम अग्रवाल फोर्स के साथ पहुंचे। पीड़िता के पिता के शव को अंतिम संस्कार के लिए राज घाट ले जाने की पुलिस मान मनौव्वल में जुटी रही और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का भरोसा दिया।


पीड़ित के भाई ने बताया कि पुलिस 14 मार्च की घटना के बाद से ही लापरवाह बनी रही। डांट कर भगा दी। पिता सिद्धार्थनगर नौगढ़ पूजा पाठ कराने गए थे। दो माह से खाना पीना बहुत कम कर दिया था। जिसके बाद अब सदमे में मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी पक्ष के लोग धमकी देते रहे। इलाके में आरोपी पक्ष के ज्यादा संख्या में लोग रहते हैं जबकि पीड़ित पक्ष केवल अपने जाति का एक ही परिवार है। जिसके चलते परिवार को दबाया जाता रहा। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सीओ सदर के अनुरोध पर परिवार अंतिम संस्कार के लिए राजी हुआ।