रिपोर्ट – हरिबंश चतुर्वेदी

आजमगढ़।  जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत मानिकपुर में बाढ़ पीड़ित जन कल्याण संस्थान की मासिक बैठक रविवार को सम्पन्न हुई । मासिक बैठक में देवारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर विचार विमर्श किया गया । बाढ़ पीड़ित जन कल्याण संस्थान द्वारा बीते वर्षो से देवारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों तक आवाज उठाता चला आ रहा है । कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया है और अन्य समस्याओं के निस्तारण कराने का प्रयास जारी है । उसी कड़ी में रविवार को मासिक बैठक का आयोजन कर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने देवारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर गहन विचार विमर्श करते हुए आगे की रणनीति तैयार की । जानकारी के लिए आपको बता दें कि महुला गढ़वल बांध के उत्तरी छोर में महुला से लेकर गढ़वल तक बाढ़ प्रभावित इलाकों कि आवाज उठाने वाला मात्र एक संगठन है । वही पूरे जनपद में बाढ़ के साथ-साथ अन्य समस्याओं के लिए यह संगठन कार्य करता है । इस संगठन का द्वारा समाज में हो रहे अत्याचार व शोषित समाज की आवाज उठाना और असहाय लोगों की मदद करना व सामाजिक कार्यो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना मुख्य उद्देश्य है । इस अवसर पर राजू मिश्रा, कोषाध्यक्ष नर्वदेश्वर मिश्रा, गंगा यादव, राममिलन यादव, जगरोपन यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे ।