रिपोर्ट:- एसपी त्रिपाठी/ अरूण यादव
आजमगढ़। जिले के फूलपुर कोतवाली पुलिस ने सौ-सौ की नकली नोटों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से नकली नोट, मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी नकली नोटों को दुर्वासा धाम मेले में खपाने की तैयारी थी।
फूलपुर कोतवाली प्रभारी शशि चंद चौधरी को सूचना क्षेत्र में कुछ लोग नकली नोट बाज़ारो में चला रहे। इस सूचना पर पुलिस पिछले कई दिनों से आरोपियों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान सटीक सूचना मिलने के बाद दुर्वास धाम गेट के पास से तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से एक लाख के नकली नोट, मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस हमने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में हसमत और महेंद्र कुमार निवासीगण लखनऊ और मोहम्मद नसीर निवासी आजमगढ़ शामिल है।
एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के कब्जे से एक लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं। इस मामले में शोएब और फुरकान नामक दो आरोपियों को उन्नाव जिले से पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार तीनों आरोपी भीड़भाड़ वाली दुकानों, मेलो में नकली नोट को चलाने का काम करते थे। इनके अन्य साथियों की तलाश कर उनके खिलाफ भी कार्यवाई की जाएगी।
शोएब व फुरकान के साथ मिलकर करते थे धंधा
आजमगढ़। पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके पास से जो नोट मिली है वो जाली नोट है। हम तीनों ने मिलकर जाली नोट का धंधा हरदोई जनपद के संडीला थाना क्षेत्र के तिलोई कला गांव निवासी मो. शोएब व लखनऊ जनपद के तकिया रहीमाबाद निवासी फुरकान के साथ करते थे। बताया कि मो. शोएब व फुरकान 17 अक्तूबर 2024 को थाना औरास जनपद उन्नाव में पुलिस द्वारा जाली नोट व जाली नोट बनाने के मशीन के साथ पकड़ लिए गए हैं। वह इस समय जेल में है। दोनों के जेल जाने के बाद वह तीनों मिलकर अलग-अलग जिलों में जाली नोट चलाने का काम करते है।