रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़ । जिले के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में शनिवार को छींटाकशी के मामले की जांच करने गई पुलिस की प्रधान के साथ झड़प हो गई। पुलिस प्रधान को लेकर थाने चली गई। उसे रातभर थाने में रखा। उनके समर्थक भी थाने पर जमे रहे। रविवार की सुबह दोनों पक्षों में वार्ता के बाद पुलिस ने प्रधान को छोड़ दिया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में दो दिन पूर्व किसी के यहां भोज चल रहा था। वहां कुछ युवक आपस में बातचीत कर हंस रहे थे। वहां रही महिला को यह नागवार गुजरा। उसने गंभीरपुर थाने में छींटाकशी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। शनिवार की शाम थाने के दो सिपाही जांच करने के लिए मौके पर पहुंचे। वे ग्रामीणों से पूछताछ करने लगे। इस बीच गांव के प्रधान भी वहां पहुंच गए। पुलिसकर्मियों और प्रधान के बीच विवाद हो गया। बात बढ़ने पर कहासुनी और हाथापाई भी हो गई। पुलिसकर्मियों ने इसकी सूचना गंभीरपुर थाना प्रभारी को दी। इसके बाद थाने से फोर्स पहुंची। प्रधान सहित दोनों पक्ष के लोगों को लेकर पुलिस थाने चली गई। थाने पर प्रधान और पुलिसकर्मियों के बीच वार्ता चली रही थी। पुलिसकर्मी और प्रधान दोनों एक-दूसरे पर शराब पीने का आरोप लगा रहे थे। मामला बढ़ता देख पुलिस ने ग्राम प्रधान और अन्य व्यक्ति को हवालात में डाल दिया। पुलिस ने प्रधान व एक अन्य व्यक्ति को रातभर थाने में बैठाए रखा। रविवार की सुबह दोनों पक्षों में बातचीत के बाद मामला खत्म हो गया।