रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी/अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के  थाना सिधारी व एसओजी की संयुक्त टीम ने  शाहगढ़ में लूट व चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के जेवरात, नकदी, तमंचा, कारतूस आदि सामान बरामद किया है।

सिधारी थाने के प्रभारी निरीक्षक बीरेन्द्र कुमार वर्मा मय हमराह को सूचना मिली कि तीन नवंबर को शाहगढ में जो लूट की घटना कारित किये हैं वे अपराधी इस समय लूट के सामान के साथ कहीं बाहर जाने की फिराक में बैठौली पुल से कुछ पहले दाहिने तरफ रास्ते पर खडे होकर किसी का इंतजार कर रहे हैं।  सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पंहुची और 2 आरोपियों टेनी उर्फ सरताज आलम पुत्र गुड्डू उर्फ आविद साकिन आदर्श नगर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ और शेरु उर्फ मो0 महफुज पुत्र मो0 अजीज निवासी खास बाजार थाना जियनपुर जनपद आजमगढ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों के कब्जे से लूट व चोरी के करीब डेढ़ लाख के जेवरात, 11 हज़ार रुपये नकद, तमंचा व कारतूस बरामद किया।
एसपी हेमराज मीना ने  बताया कि लूट की घटना में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से लूट के सामान, असलहा व कारतूस बरामद हुआ है।  एसपी ने बताया ये काफी शातिर किस्म के लुटेरे है। ये चार पहिया वाहन से चलते है और खाशकर जिन घरों के लोग कही बाहर चले जाते है या सुनसान वाले इलाके में बने घरों में लूट की वारदात को अंजाम देते थे।