आजमगढ। महाशिवरात्रि के पर्व पर शुक्रवार को पूरे जिले के शिवालय में तड़के से ही भक्तों का तांता लगा रहा । शहर के भवरनाथ स्थित बाबा भंवरनाथ मंदिर पर भी तड़के से ही भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। जैसे-जैसे सुबह होती गई भक्तों की भीड़ बढ़ती गई। मंदिर पर पुरुषों की अलग कतार तो महिलाओं की भी अलग लंबी कतार लगी रही। भक्त घंटो लाइन में खड़े होकर बाबा के दर्शन किए। मंदिर परिसर में भीड़ ऐसी की मानों लग रहा था कि पूरा शहर ही मंदिर परिसर में उमड़ पड़ा हो । भक्तों ने बारी-बारी से जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक कर भगवान भोले को प्रसन्न किया। मंदिर परिसर में भक्ति संगीत कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जहां गायक कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों से सभी को सराबोर कर रहे। मंदिर परिसर में पूरा गहमा गहमी का माहौल था। प्रसिद्ध मंदिर बाबा भंवरनाथ को भव्य रूप से सजाया गया। वहीं जिले के अन्य शिवायलयों में भी सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई। जिले के लालगंज, अतरौलिया, मेंहनगर, निजामाबा, महराजगंज आदि स्थानों पर स्थित शिवालयों में भी भक्तों का तांता लगा रहा। कई स्थानों पर आज शाम शिव बारात का भी कार्यक्रम आयोजित है। सभी शिवालयों पर पुलिस बल चौकन्ना रहा।