रिपोर्ट: एसपी त्रिपाठी/ अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां गांव में देर रात साइकिल और मोटरसाइकिल की टक्कर में 4 लोग घायल हो गए । बाद में दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंचे हेड कांस्टेबल ने जब दोनों पक्षों को शांत कराने का प्रयास किया तो एक पक्ष ने हेड कांस्टेबल के साथ बदसलूकी की। इस मामले में हेड कांस्टेबल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शेरवां गांव निवासी ओम प्रकाश निषाद, सुशील निषाद और सनो निषाद निमंत्रण से साईकिल से घर लौट रहे थे। इसी दौरान सरैया गांव निवासी अशरफ, जो मोटरसाइकिल से जा रहा था, इसी दौरान उसकी मोटरसाइकिल साइकिल से टकरा गई। इस हादसे में चारों घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों पक्षों में तू-तू मैं-मैं के बाद मारपीट शुरू हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर अशरफ के परिजन मौके पर पहुचे औऱ उसे घर ले जाने लगे। इसी बीच चौकी से सिपाही कमल अंसारी विवाद को सुलझाने के लिए वहां पहुंचे। सिपाही ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन साइकिल चालक पक्ष ने सिपाही के साथ ही बदसलूकी शुरू कर दिया, आरोप है कि साइकिल चालक पक्ष ने सिपाही के साथ मारपीट की और वर्दी फाड़ने का भी प्रयास किया। सिपाही ने तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी और अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया। पुलिस के आने के बाद साइकिल चालक पक्ष के लोग भाग गए। बाद में सिपाही की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि घटना की सूचना पर हेड कांस्टेबल मौके पर पहुंचे थे। वहां सुलह कराने के प्रयास के दौरान साइकिल चालक पक्ष के लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज और बदसलूकी की। एफआईआर दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। आगे की कार्रवाई जांच के आधार पर की जाएगी।