बुलंदशहर । देहात कोतवाली क्षेत्र में गांव कुड़वल बनारस के निकट एक टेंपो को तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे में टेंपो में सवार एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि, अन्य चार महिलाएं व टेंपो चालक गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के बाद ग्रामीणों ने मौके पर जाम भी लगा दिया। सूचना मिलने पर अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोगों की मांगे मानने के बाद करीब एक घंटे बाद शव पोस्टमार्टम को भेजे जा सके। देहात कोतवाली के गांव कुड़वल बनारस निवासी 70 वर्षीय गंगावती की नहर के निकट गांव मचकौली में रिश्तेदारी है। उनके रिश्तेदार अजय की बहन की शादी है। जिसके चलते बृहस्पतिवार को मचकौली गांव में मेंहदी की रस्म का कार्यक्रम था। गंगावती कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपनी देवरानी 55 वर्षीय राजेंद्री, 36 वर्षीय राधा, महेंद्री, बबीता, ममता और भारती के साथ टेंपो से गई थीं। टेंपो को गांव निवासी टीकम चला रहा था। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात करीब आठ बजे वह वापस अपने गांव लौट रही थीं। जब वह गांव के निकट स्थित शराब ठेके के सामने पहुंचे तो सामने से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित कैंटर ने टेंपो में टक्कर मार दी। हादसे में राजेंद्री और गंगावती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, राधा की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। हादसे में महेंद्री, बबीता, ममता, भारती और ड्राइवर टीकम गंभीर रुप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं, हादसे के बाद आरोपी कैंटर चालक को ग्रामीणों ने मौके पर ही पकड़ लिया। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी कैंटर चालक शराब के नशे में धुत था। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आरोपी चालक को हिरासत में लेकर कैंटर को भी कब्जे में ले लिया है।

हादसे के बाद ग्रामीणों बाइक व अन्य वाहन खड़ा कर कुड़वल से निकल रही मेरठ रोड पर जाम लगा दिया। साथ ही शवों का उठने नहीं दिया। सूचना मिलते ही एसपी सिटी शंकर प्रसाद और एएसपी ऋजुल मौके पर पहुंचे। अधिकारी उन्हें समझाने का प्रयास करते रहे। करीब एक घंटे बाद ग्रामीणों की मांगे मानने का आश्वासन अधिकारियों ने दिया। जिसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए उठने दिए गए। जाम लगने के कारण इस मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई।