लखनऊ। देसी शराब तो लंबे समय से मसालेदार तैयार की जा रही है, लेकिन अब अंग्रेजी शराब भी मसालेदार हो गई है। जी हां बाजार में इस ठंड में मसालेदार अंग्रेजी शराब बिक रही है। नए फ्लेवर की यह शराब के शौकीनों को खूब भा रही है। देसी शराब की दुकानों पर अब तक मसालेदार शराब बिकती रही है। नूरी, अंगूरी, बाजरा और राई नाम से यह शराब दुकानों पर खूब बिकती है। अब तक अंग्रेजी शराब केवल ब्रांड के नाम पर बिकती थीं, लेकिन अब बड़ी शराब कंपनियों ने बाजार में नए फ्लेवर की शराब उतारी है। इसमें मैंगो चिली और स्वीट स्पाइसी फ्लेवर शामिल है।
मैंगो चिली फ्लेवर की शराब में आम का स्वाद तो आ ही रहा है, साथ ही थोड़ा हल्का मिर्च का स्वाद आ रहा है। इसकी कीमत 240 रुपये पव्वा है, वहीं स्वीट एंड स्पाइसी फ्लेवर भी खट्टा मीठा आ रहा है। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि यह दोनों फ्लेवर ठंड में लोगों को खूब पसंद आ रही है। ठंड के दिनों में रम की बिक्री बढ़ाने के लिए इसमें यह दो नए फ्लेवर जोड़े गए हैं। आबकारी मुख्यालय के संयुक्त आयुक्त का कहना है कि नए फ्लेवर में आई शराब की बिक्री अच्छी हो रही है।
पहले से बाजार में लेमन, ऑरेंज, एप्पल और मिंट जैसे फ्लेवर पहले से ही आ रहे हैं। इन फ्लेवरों की बिक्री सालों से उसी स्तर पर है। ऐसे में अब नए टेस्ट को जोड़ा गया है। जिससे ग्राहक बढ़ रहें।