आज़मगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने तीन गांजा तस्करों को जांच के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने 48.06 किलो गांजा बरामद किया। गांजे की कीमत करीब 4.80 लाख रुपये बताई जा रही है।
जीयनपुर कोतवाली पुलिस शनिवार को मऊ बॉर्डर वैरियर ईमिलिया पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक सफेद रंग की कार आती दिखाई दी। पुलिस ने इशारा देकर उसे रोक लिया। पुलिस ने वाहन की तलाशी ली तो उसमें से गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चरउवा गांव निवासी रामचंद्र यादव, रौनापार थाना क्षेत्र के बाजार गोसाई निवासी अंकित जायसवाल व दीदारगंज थाना क्षेत्र के भादो गांव निवासी अनिल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे जनपद जौनपुर से गांजा खरीदकर आजमगढ़ में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से चार पैकेट व एक प्लास्टिक के झोले में कुल 48.06 किलो अवैध गांजा बरामद किया। इसके साथ एक सफेद रंग की कार, चार मोबाइल व 4270 रुपये नगद बरामद किया।