गोरखपुर। जिले के बांसगांव में एक किशोरी के साथ संबंध बनाकर उसे बिन ब्याही मां बनाने वाले गांव के ही निवासी एक छात्र पर रेप का केस पुलिस ने दर्ज कर लिया है। इस बीच किशोरी ने प्रसव के बाद लोक लाज के डर से जिस नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया था उसकी अस्पताल में मौत हो गई है। किशोरी ने पुलिस को तहरीर दी है। उसने आरोप लगाया है कि छात्र ने उससे अवैध संबंध बनाया था। जिससे वह गर्भवती हो गई। नौ महीने बाद बच्ची को जन्म देकर लोक लाज के डर से झाड़ियों में फेंक दिया था। इसके बाद इलाज के दौरान तीन दिसंबर को नवजात की मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई।

उधर, केस दर्ज करने के बाद पुलिस नवजात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नवजात की हत्या का केस भी दर्ज किया जा सकता है। उधर, तहरीर देते हुए परिजनों ने पीड़िता को नाबालिग बताया है। इस आधार पर आरोपी छात्र पर पाक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि किशोरी की उम्र की भी जांच कराई जाएगी।

दो दिसंबर को मां ने ही लोक लाज के डर से बच्चे को 10 फीट ऊंचाई से झाड़ियों में फेंका था। सुबह टहलने निकले ग्रामीण नवजात के रोने की आवाज सुनकर उसके पास पहुंचे तो हैरान रह गए। रास्ते पर खून के धब्बों से पीछा करते हुए वे नवजात को जन्म देकर फेंकने वाली किशोरी के घर तक पहुंच गए। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। इसके बाद नवजात को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां अगले दिन की उसकी मौत हो गई।

एसपी दक्षिणी जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद, नवजात की मौत के जिम्मेदारों पर भी केस दर्ज होगा।