रिपोर्ट:अरुण यादव

आजमगढ़।जिले के  कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी विवाहिता की मंगलवार की रात संदिग्धावस्था में मौत हो गई। मायके पक्ष की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया।

महराजगंज थाना क्षेत्र के मोलनापुर गांव निवासी ब्रह्मदीन विश्वकार्मा की बेटी 30 वर्षीया पूजा विश्वकर्मा की शादी 10 साल पूर्व कप्तानगंज थाना क्षेत्र के गोपलापुर गांव निवासी श्रवण विश्वकर्मा के साथ हुई थी। मंगलवार को श्रवण रिश्तेदारी में शादी के कार्यक्रम में गए थे। रात करीब आठ बजे उसकी पत्नी को उल्टी दस्त होने लगी। फोन पर सूचना मिलने पर श्रवण रात में घर पहुंचे। पत्नी को एक निजी डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने हालत गंभीर देख रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर शहर के निजी अस्पताल पर पहुंचे, डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। विवाहिता के भाई अनिरुद्ध की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। मृत पूजा के दो पुत्र हैं।