रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को चोरी करने वाले एक आरोपी को सब्जी मंडी जीयनपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी सत्यम मिश्रा जीयनपुर के बरहपुर गांव के निवासी है। उसके खिलाफ लहसुन चोरी के आरोप में 20 जनवरी को जीयनपुर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया था।

जानकारी के मुताबिक मनिकाडीह गांव निवासी महताब आलम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोप था कि वह अपने खेत में लहसुन बोई थी। वह 20 जनवरी की सुबह करीब तीन बजे खेत गए तो देखा कि उसके खेत में लगा पूरा लहसुन चोरी कर लिया गया है। काफी खोजबीन करने पर पता चला कि उसका लहसुन सत्यम मिश्रा निवासी बरहपुर द्वारा चोरी किया गया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर लिया।