
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़।जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के मामले में दोस्त ने टाइल्स लगवाने वाले अपने ठेकेदार राकेश कुमार को घर बुलाया और परिवार संग मिलकर कुदाल से सिर कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मां की तहरीर पर जीयनपुर कोतवाली में दोस्त समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। इसके बाद आरोपी दोस्त को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी शैलेश और राकेश एक ही युवती से बात करते थे। जिससे नाराज शैलेश ने वारदात को अंजाम दिया।
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि मऊ के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के खालिसा गांव निवासी राकेश कुमार (27) पुत्र रामदुलारे टाइल्स लगवाने का काम करते थे। उसकी दोस्ती आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी शैलेश से थी। पुलिस के मुताबिक, शैलेश का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी राकेश को भी थी। धीरे-धीरे राकेश भी उसी युवती से बात करने लगा। इसकी जानकारी शैलेश को हुई तो वह सहन नहीं कर सका और हत्या करने की साजिश रची। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सोमवार की शाम राकेश कुमार को जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्ला जहरुल्ला गांव निवासी उसके दोस्त शैलेश ने टाइल्स लगवाने के लिए अपने घर पर बुलाया था। देर शाम जब वह घर नहीं पहुंचा तो उसकी पत्नी हिना ने फोन कर पूछा तो राकेश ने जल्दी आने की बात कही। इसके बाद वह रात में भी घर नहीं पहुंचा। मंगलवार की दोपहर शैलेश के घर के आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने घर में तलाशी ली तो कमरे में गाड़ी के पास राकेश का शव मिला। जिसे कुदाल से कुचला गया था। पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना मिलते ही परिवार के लोग भी जीयनपुर कोतवाली पहुंच गए।
मृतक राकेश कुमार के पिता ने जीयनपुर कोतवाली में शैलेश, उसके भाई, उसकी मां और उसकी दोनों बहनों पर मिलकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में उक्त लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को हिरासत मेंं लेकर पूछताछ कर रही है।
जीयनपुर कोतवाली में सूचना मिली कि एक युवक की हत्या कर दी गई है। मौके पर जीयनपुर कोतवाली पुलिस व एसएसपी हेमराज मीना और मैंने घटनास्थल का निरीक्षण किया।
“एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि राकेश की हत्या उसके दोस्त शैलेश ने परिवार संग मिलकर कुदाल से सिर पर हमला कर किया है। पिता की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी दोस्त शैलेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि आरोपी शैलेश जिस युवती से बात करता था उसी से राकेश भी बात करने लगा था। इसी को लेकर हत्या हुई है।”