
आजमगढ़ । भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यशाला संपन्न हुई । इस अवसर पर आजमगढ़ जिला प्रभारी अशोक सिंह मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
इस अवसर पर जिला प्रभारी अशोक सिंह ने कहा कि आगामी 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी का 45 वां स्थापना दिवस बड़े स्तर पर आयोजित किया जाना है। इस अवसर पर अपने कार्यालय की सजावट के साथ-साथ कार्यालय और अपने-अपने घरों पर भाजपा का झंडा फहराना है और ध्वज के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर#bjp4viksitbharat #के साथ पोस्ट करना है ।जिला स्तर पर भाजपा की सफल यात्रा की प्रदर्शनी लगाना है ।
7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ पर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी एवं भारत माता का चित्र लगाकर पुष्पांजलि करना है ।प्रत्येकबूथ पर बूथ समिति के सदस्य और पन्ना प्रमुखों ,प्राथमिक सदस्यों , सक्रिय सदस्यों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का एकत्रीकरण करना है और घरों पर झंडा फहराकर स्थापना दिवस उत्सव के साथ मनाना और सोशल मीडिया पर पोस्ट करना है।
8 से 9 अप्रैल के मध्य विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन करना है ।
गांव चलो अभियान 7 से 12 अप्रैल तक होना है जिसमें मंडल अध्यक्ष स्तर से ऊपर के सभी कार्यकर्ता गांव शहर वार्ड में प्रवास करेंगे। प्रवास के दौरान विभिन्न योजनाओं के 10 लाभार्थियों से मिलना और चर्चा करना, भाजपा कार्यकर्ताओं के संग भाजपा ध्वज लेकर गलियों में शोभायात्रा निकलना, सायं काल ग्रामीण व मोहल्ला निवासियों की चौपाई लगाना ,भाजपा के वरिष्ठ लोगों ,आपातकाल सेनानीयों व कारसेवकों का सम्मान करना, बूथ समिति की बैठक करना, प्रवास के समय मंदिर अस्पताल स्कूल गलियों में स्वच्छता अभियान करना, आंगनबाड़ी केंद्र बेसिक स्कूल पशु अस्पताल पीएचसी पंचायत कार्यालय या किसी अन्य सरकारी संस्था का दौरा करना, जल निकायों पानी टंकी तालाब की स्वच्छता का कार्य करना है।
भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के अवसर पर पार्टी द्वारा दिनांक 13 अप्रैल से 25 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना निश्चित किया गया है। 13 अप्रैल को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा और परिसर की स्वच्छता तथा दीप प्रज्वलित किया जाना है ।14 अप्रैल बाबा साहब की मूर्तियों पर माल्यार्पण एवं संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन करना है अनुसूचित बस्तियों में स्थित आंगनबाडी केन्द्रो और स्कूलों में पेयजल की व्यवस्था करना और उनके परिसर में स्वच्छता करना है ।15 अप्रैल से 25 अप्रैल तक प्रत्येक संगठनात्मक जिले में विचार गोष्ठी करना है ।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने बताया की आगामी कार्यक्रमों की सफलता के लिए पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 6 अप्रैल स्थापना दिवस और घर-घर संपर्क अभियान के द्वितीय चरण के लिए जिला महामंत्री नागेंद्र पटेल को संयोजक जिला उपाध्यक्ष पूनम सिंह बृजेश यादव और मयंक गुप्ता को सहसंयोजक बनाया गया है।
ग्राम सभा स्तर पर 6 से 9 अप्रैल तक महिला जनसंपर्क के लिए जिला मंत्री विभा बर्नवाल को संयोजक, बबीता जसरासरिया, उषा आर्या और अंजना सिंह को सहसंयोजक बनाया गया है।
10 अप्रैल को नेहरू हाल आजमगढ़ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन के लिए जिला उपाध्यक्ष अवनीश मिश्रा को संयोजक, प्रमोद सिंह ,राजेश सिंह वत्स, शिवगोविंद सिंह और जयप्रकाश पांडे को सहसंयोजक बनाया गया है।
सक्रिय सदस्य और प्राथमिक सदस्य सम्मेलन के लिए जिला महामंत्री पवन सिंह मुन्ना को संयोजक, हरेंद्र चौहान, राजीव शुक्ला ,कुंवर रंजय सिंह ,मिथिलेश चौरसिया को सहसंयोजक बनाया गया है।
इनफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम के लिए जिला मंत्री रवि राय को संयोजक और शोभित श्रीवास्तव को सहसंयोजक बनाया गया है।
12 अप्रैल को हरिऔध कला भवन में आयोजित अटल जनशताब्दी अटल विरासत सम्मेलन के लिए जिला उपाध्यक्ष हरवंश मिश्रा को संयोजक, अजय सिंह और आनंद सिंह को सहसंयोग बनाया गया है।
अंबेडकर जयंती कार्यक्रम के लिए जिला महामंत्री नन्हकूराम सरोज को संयोजक आनंद सिंह और सौदागर भारती को सहसंयोजक बनाया गया है।
विचार गोष्ठी कार्यक्रम के लिए नन्हकूराम सरोज को संयोजक, पंकज सिंह कौशिक ,सौदागर भारती, भीम प्रसाद गोंड और सुक्खूराम भारती को सहसंयोजक बनाया गया है
एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम के लिए जिला उपाध्यक्ष व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सत्येंद्र राय को संयोजक संजय राम और हरिप्रसाद राय को सहसंयोजक बनाया गया।
इस अवसर पर श्रीकृष्ण पाल ,घनश्याम पटेल,राधेश्याम सिंह गुड्डू, लक्ष्मण मौर्य ,सत्येंद्र राय ,हरेंद्र सिंह ,डॉक्टर श्याम नारायण सिंह, देवेंद्र सिंह, प्रेम प्रकाश राय ,ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, कल्पनाथ पासवान सहीत मंडल अध्यक्ष मंडल प्रभारी, जिला पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।