रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के सरायमीर थाने की पुलिस ने रविवार की रात हाजीपुर तिराहा नहर पुलिया के पास घेराबंदी कर चोरी की बाइक और तमंचा के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें एक हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आमिर उर्फ नाटे शामिल है, जो क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों के लिए कुख्यात है।

जानकारी के मुताबिक 10 अप्रैल 2018 को जब अंबेडकरनगर जनपद के राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के टंडवा देवराम गांव निवासी नीरज गौड़ ने राजेसुल्तानपुर थाने में शिकायत दर्ज की थी। नीरज ने बताया था कि वह कस्तूरीपुर में गिरीश पांडेय की तेरहवीं में शामिल होने गए थे, जहां से उनकी बाइक चोरी हो गई। उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह अपनी टीम के साथ रविवार की रात सरायमीर कस्बा में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रात 11.50 बजे पुलिस ने हाजीपुर तिराहा नहर पुलिया के पास घेराबंदी की। वहां शेरवा की ओर से एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति आते दिखे। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में सरायमीर थाना क्षेत्र के शेरवा गांव निवासी हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद आमिर उर्फ नाटे और चकमुनौवर गांव निवासी राजेश शामिल हैं। तलाशी में आमिर के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि सात साल पहले उन्होंने मिलकर यह बाइक राजेसुल्तानपुर क्षेत्र से चुराई थी और इसे छिपाकर रखा था।