
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के बरहतिर जगदीशपुर गांव में बालचंद राजभर (45) की राजघाट पर स्नान के दौरान तमसा में डूबने से मौत हो गई। यह घटना रविवार को तब हुई जब बालचंद अपने रिश्तेदार गोलू राजभर के दाह संस्कार के बाद स्नान करने गए थे। गोलू की एक महीने पहले महाराष्ट्र में नौकरी के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद उनका शव गांव लाया गया था।
जानकारी के अनुसार, गोलू का दाह संस्कार आजमगढ़ के राजघाट पर किया गया। इसके बाद बालचंद राजभर स्नान करने गए, लेकिन वह डूब गए। उपस्थित लोगों ने करीब तीन घंटे तक उनकी तलाश की। जब वह मिले, तो उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बालचंद की मौत की खबर गांव और क्षेत्र में फैलते ही हर कोई हतप्रभ रह गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के पुत्र सुनील राजभर ने पुलिस को सूचना दी। कोतवाली प्रभारी शशि मौलि पांडेय ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।