रिपोर्ट; अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के रौनापार थाने की पुलिस ने किशोर8इसे दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।


वादी थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ के लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर कि 18 मार्च  को समय करीब 15.00 बजे खुद की पुत्री उम्र 17 वर्ष को विपक्षी शक्तिमान निषाद पुत्र राजपत निषाद द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले  गया। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया। जिसकी विवेचना उ0नि0 दयाशंकर द्वारा की जा रही थी कि दौराने विवेचना पीड़िता की बरामदगी व बयान 180/183बीएनएसएस व मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा उपरोक्त मे धारा 64 बीएनएस व ¾ पाक्सो एक्ट की बढोतरी किया गया।
शुक्रवार  को उ0नि0 दयाशंकर मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त शक्तिमान निषाद पुत्र राजपत निषाद निवासी ग्राम सरदौली गड़थौली बुढानपुर केवटहिया थाना रौनापार जनपद आजमगढ़  को खरेलिया ढाला से गिरफ्तार कर लिया।