
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के गंभीरपुर थाने की पुलिस ने घर मे घुसकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दो मार्च को वादिनी निवासी ग्राम थनौली थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ उपस्थित थाना आकर लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 01.04.25 को विपक्षी विजय पुत्र मुक्खू, निवासी ग्राम थनौली, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ द्वारा वादिनी के घर में घुसकर छेडखानी व दुष्कर्म करने तथा शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया। इस मेले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई।
शनिवार को उ0नि0 योगेश सरोज ने आरोपी विजय पुत्र मुक्खू, निवासी ग्राम थनौली, थाना गम्भीरपुर, को मुखबिर की सूचना पर रानीपुर रजमों से गिरफ्तार किया है।