
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। जिले के बिलरियागंज पुलिस ने मंगलवार को किशोरी के अपहरण और दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी को बघैला ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। 19 अप्रैल को थाना बिलरियागंज में पीड़ित पक्ष ने प्रार्थना पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई थी कि 15 वर्षीय बेटी 15 अप्रैल को स्कूल गई थी। स्कूल से ही हरियाणा के अंबाला के महेशनगर थाना क्षेत्र के अंबाला निवासी गोलू उसे बहला-फुसलाकर गया। परिजनों ने काफी भगा ले खोजबीन की, लेकिन कोई पता नहीं चला। इस आधार पर थाना बिलरियागंज में मुकदमा दर्ज कराया गया।