रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़। जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के एक मामले में वांछित आरोपी सुरेश को हरबंशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया। सिधारी थानाध्यक्ष शशिचंद्र चौधरी ने बताया कि 30 मार्च को जाफरपुर गांव निवासी फुलमती देवी पत्नी मनरू कुमार ने सिधारी थाने में तहरीर दी थी।

बताया कि रंजिश के चलते सुरेश, हरिनंद और लल्लू ने उनके साथ मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में उनके पुत्र संतोष कुमार को पेट में चोटें आईं। मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इलाज के दौरान 9 अप्रैल को एक अस्पताल में संतोष कुमार की मृत्यु हो गई। शुक्रवार को पुलिस ने हरबंशपुर तिराहे से आरोपी सुरेश को गिरफ्तार कर लिया।