आज़मगढ़। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति के शासी निकाय एवं जनपदीय टास्क फोर्स (नियमित टीकाकरण) की समीक्षा बैठक हुई।
जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा में पाया गया कि 72% लाभार्थियों को भुगतान हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी ने संस्थागत प्रसव बढ़ाने, लालगंज, जहानागंज, पल्हनी, सठियांव, बिलरियागंज के एमओआईसी को बच्चों के रजिस्ट्रेशन में प्रतिशत बढ़ाने तथा डाटा फीडिंग ऑपरेटर के कार्यों की समीक्षा करने को कहा।
उन्होंने ब्लॉकवार महिला/पुरुष नसबंदी सुनिश्चित करने, शहरी क्षेत्रों में शुगर, बीपी, हाइपरटेंशन स्क्रीनिंग बढ़ाने तथा जहां कम हो रही है, वहां नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने टीकाकरण की मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने के साथ एचएमआईएस व यू-विन पोर्टल पर रियल टाइम टाडा फीडिंग अनिवार्य बताई। जहां समस्या हो, वहां डाटा एंट्री ऑपरेटर की ट्रेनिंग कराएं। एमओआईसी को स्थलीय निरीक्षण और वीएबी से छूटे परिवारों की रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे विद्यालयों/मदरसों के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, सीडीपीओ, खंड शिक्षा अधिकारी व अन्य को स्कूल आधारित टी.डी. टीकाकरण अभियान सफल बनाने हेतु निर्देशित करें। स्वास्थ्य विभाग नोडल विभाग होगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि सीएमओ सभी विभागों से समन्वय स्थापित कर डिप्थीरिया कन्टेनिंग वैक्सीन से शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं और जनपद स्तर पर अभियान की प्रगति की प्रतिदिन समीक्षा हो।
सीएमओ व जिला प्रतिरक्षण अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के साथ समन्वय कर क्षेत्रवार स्कूलों/मदरसों की सूची तैयार कर स्कूल आधारित टीकाकरण की कार्ययोजना बनाएं।
अभियान से पूर्व आशा/आंगनबाड़ी, स्कूल शिक्षकों के साथ समन्वय कर अभिभावक बैठक आयोजित कर टी.डी.-10 व टी.डी.-16 टीकाकरण कराएं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 1 से 31 अगस्त 2025 तक स्कूल आधारित पुनः टीकाकरण अभियान चलेगा, जिसमें टी.डी.-10 (कक्षा 5, 10 वर्ष) व टी.डी.-16 (कक्षा 10, 16 वर्ष) आयु वर्ग को आच्छादित किया जाएगा।
इसके पूर्व, जिलाधिकारी के निर्देश पर एमओआईसी मिर्जापुर को आशाओं के सर्वाधिक भुगतान पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में सीएमओ डॉ. अशोक कुमार, एसीएमओ डॉ. उमाशरण पाण्डेय, डॉ. ए. अजीज, एसआईसी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी, उद्यान अधिकारी, एमओआईसी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
