सीतापुर।  जिले में एक दिलचस्प और दुखद मामला सामने आया है, जहां शादी की सेज सज चुकी थी, मेहमानों की भीड़ उमड़ चुकी थी, लेकिन दूल्हा अमन ऐन वक्त पर फरार हो गया। लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला ठठेरी टोला में मंगलवार को तय तारीख पर निकाह होना था। दुल्हन पूरे श्रृंगार में बारात का इंतजार करती रही, लेकिन दूल्हा अमन पुत्र हनीफ न तो बारात लेकर पहुंचा और न ही उसका कोई सुराग मिला।

दुल्हन के पिता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि अमन और उसकी बेटी के बीच पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध चल रहा था। जब परिजनों को इस रिश्ते की जानकारी हुई तो उन्होंने सामाजिक रीति-रिवाजों के तहत विवाह की बात की। लेकिन अमन और उसके घरवाले बार-बार शादी टालते रहे। काफी मान-मनौव्वल और बातचीत के बाद आखिरकार 27 जून को दोनों पक्षों में समझौता हुआ और 15 जुलाई को निकाह की तारीख तय की गई।

दुल्हन के घर वालों ने पूरी तैयारियां कर ली थीं। घर सज चुका था, रिश्तेदारों की चहल-पहल से माहौल खुशनुमा था। मेहमान स्वागत के लिए तैयार थे और निकाह के लिए काज़ी भी आ चुके थे। लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया, दूल्हा और उसकी बारात का कोई अता-पता नहीं मिला। जब काफी देर बीत गई तो घरवाले चिंतित हो उठे। उन्होंने अमन के परिवार से संपर्क साधने की कोशिश की लेकिन मोबाइल बंद मिले और अंततः यह सूचना मिली कि अमन घर छोड़कर फरार हो गया है। इस घटना से दुल्हन और उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। खुशियों के माहौल में मातम छा गया। बारात का इंतजार करती दुल्हन मायूसी के आंसुओं में डूब गई। घर की सजावट और तैयारियां बेकार चली गईं।

दुल्हन के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई और अमन के खिलाफ विधिक कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी विजयेंद्र सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।