
रिपोर्ट: दीपक चौरसिया
आजमगढ़। जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के मन्दुरी बाजार के समीप गुरुवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय युवक मिथलेश यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका साथी कैलाश यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिव भेज दिया और घायल को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया
मिली जानकारी के अनुसार मिथलेश यादव पुत्र रामबचन, जो तहबरपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद गांव के रहने वाले थे, अपने दोस्त कैलाश यादव (27 वर्ष) पुत्र रामचंद्र के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर आजमगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। रात करीब नौ बजे मन्दुरी बाजार के समीपर बुलेट अचानक डिसबैलेंस हो गई।जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े। उसी दौरान पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मिथलेश को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। दोनों घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मिथलेश को मृत घोषित कर दिया, और कैलाश यादव का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक को शादी अभी 5 माह पूर्व हुई थी। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और दुर्घटना की जांच पड़ताल कर रही है।