
आज़मगढ़ । वक्फ़ बिल के दोनों सदनों से पास होने के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर आजमगढ़ में शुक्रवार को सुबह से ही पुलिस फोर्स जगह-जगह तैनात दिखी। वहीं अधिकारीगण स्थिति का जायजा लेते रहे।
बता दें कि बीती देर रात तक राज्यसभा में बहस के बाद वक्फ़ बिल पास हो गया। इसको लेकर पुलिस की तरफ से अलर्टनेस जारी की गई थी। खुद SP हेमराज मीणा ने भी शहर संवैधानिक क्षेत्र में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।
वहीं सीओ सिटी गौरव शर्मा भी दलबल के साथ चक्रमण करते दिखाई दिए। एसपी ने बताया कि वक्फ़ बिल और जुमा की नमाज को लेकर चौकसी थी। पूरे जिले को सेक्टर और जोन में बांट दिया गया था।
अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई थी। नमाज सभी जगह सकुशल संपन्न हो गई है। पुलिस की तरफ से धार्मिक गुरुओं से पहले ही इस संबंध में बात कर ली गई थी। इसलिए कहीं कोई परेशानी नहीं हुई सभी जगह शांति व्यवस्था का माहौल कायम है।