रिपोर्ट: अरुण यादव



आजमगढ़। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज में लगे महाकुंभ मची भगदड़ में दस से अधिक मौतों के बाद जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया। इसी क्रम में बुधवार की सुबह रानी की सराय चेकपोस्ट पर आजमगढ़ से प्रयागराज जाने वाली रोडवेज की बसों को रोक दिया गया। इतना ही नहीं रोडवेज से प्रयागराज जाने वाली बसें खड़ी रहीं।
जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के बाद महाकुंभ में भगदड़ मच गई थी। इसके बाद जिले में भी अलर्ट जारी कर दिया गया। जिले से प्रयागराज को जाने रोडवेज सहित अन्य वाहनों को रोक दिया गया। सभी गाड़ियों को वापस किया गया। वहीं रानी की सराय शंकरपुर चेकपोस्ट पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों को रोका गया। रोडवेज परिसर में प्रयागराज जाने वाली दो से तीन बसें खड़ी मिलीं, वहीं कई यात्री ऐसे मिले जिन्हें प्रयागराज जाना था लेकिन बसें न मिलने के कारण वह घंटों से इंतजार कर रहे थे।  वहीं रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने या फिर आने के लिए कोई ट्रेन नहीं थी। लेकिन स्टेशन पर भीड़भाड़ अधिक थी। जिसे देखते हुए स्टेशन फायर ब्रिगेड की गाड़ी को तैनात किया गया था। पुलिस के जवान स्टेशन परिसर में चक्रमण करते हुए नजर आए।

एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि जनपद के सभी बार्डरों पर प्रयागराज जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है। चंदवक, बरदह, शाहगंज, गौरा बादशाहपुर से बसों को आगे जाने के लिए दूसरे मार्गों से भेजा जा रहा है।