सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर गंगा स्नान किया। इस बात की जानकारी उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर मां गंगा का आर्शीवाद लिया। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को हरिद्वार में गंगा स्नान किया। इसके फोटो उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म साझा किए। अखिलेश यादव पूर्व में ही कह चुके हैं कि वह पवन अवसरों पर गंगा स्नान करते हैं।

कुंभ में परेशानियों से गुजर रहे श्रद्धालु-अखिलेश
 सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार ने तमाम दावे किए, लेकिन वहां पर सच्चाई कुछ और ही बयान कर रही है। श्रद्धालु परेशानियों से गुजर रहे हैं, लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार गरीब नाविकों की नाव पर पाबंदी लगाकर उनकी रोजी-रोटी छीनने पर उतारू हो गई।

अखिलेश ने मंगलवार को जारी बयान में कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। हर कार्य में कमीशनखोरी हो रही है। महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। भाजपा सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण अर्थव्यवस्था चौपट हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने सपना दिखाया था कि वे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को जापान के शहर क्योटो जैसा बना देंगे। वाराणसी स्मार्ट सिटी का अनोखा नमूना बन जाएगा। वाराणसी में न तो स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त हैं और न ही सड़के गड्ढा मुक्त हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर झूठे दावे किए। लखनऊ में विकासनगर के बाद अब टेढ़ी पुलिया चौराहे से इंजीनियरिंग काॅलेज चौराहे की तरफ जाने वाली सड़क धंस गई है।