रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के देवगांव कोतवाली क्षेत्र में पोखरे से युवक का शव मिलने की घटना ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। महज पांच दिन के भीतर जिले में प्रेम प्रसंग से जुड़ी यह दूसरी संदिग्ध मौत है। बुधवार सुबह पातालपुरी मंदिर के पास स्थित सुरजू पोखरे में मिला शव स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है, वहीं पुलिस नेआरोपी  पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ करने के साथ ही हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है।


मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान 21 वर्षीय ईदू पुत्र इरफान, निवासी दौना, थाना देवगांव के रूप में हुई है। परिजनों ने मंगलवार को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बुधवार सुबह पातालपुरी मंदिर के पश्चिम दिशा में स्थित सुरजू पोखरे में उसका शव तैरता हुआ मिला। स्थानीय लोगों ने संदेह जताया है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है। ग्रामीणों के अनुसार, युवक का पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। आशंका है कि युवती के परिजनों ने उसे पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला और शव को पोखरे में फेंक दिया।

सूचना मिलते ही सीओ लालगंज भूपेश पांडेय इंस्पेक्टर देवगांव विमल प्रकाश राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की गुमशुदगी की रिपोर्ट मंगलवार को दर्ज की गई थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर लड़की के पिता व भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि जिले में यह पांच दिन के भीतर प्रेम प्रसंग में दूसरी हत्या है। इससे पहले 14 नवंबर को पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव में भाई की ससुराल पहुंचे प्रेमी की हत्या कर दी गई थी। इस घटना का पुलिस ने खुलासा भी कर दिया है।