रिपोर्ट: अरुण यादव


आज़मगढ़। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत आजमगढ़ जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के नेतृत्व में इस अभियान के तहत जिले के सभी थानों में पुलिस पाठशाला व चौपाल आयोजित की गईं।

इसके साथ ही जनसुनवाई पोर्टल, स्थानीय थानों की महिला हेल्प डेस्क तथा राज्य/राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका से भी महिलाओं को अवगत कराया गया। मिशन शक्ति अभियान के तहत यह पहल न सिर्फ महिला सुरक्षा को मजबूती दे रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी प्रेरित कर रही है।

इस दौरान महिलाओं व छात्राओं को घरेलू हिंसा से संरक्षण, दहेज प्रतिषेध, कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीड़न की रोकथाम, बाल विवाह निषेध, पॉक्सो एक्ट तथा महिला गरिमा के खिलाफ होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिला संबंधित अपराधों की शिकायत हेतु आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिनमें वीमेन पावर लाइन (1090), पुलिस आपातकालीन सेवा (112), सीएम हेल्पलाइन (1076), चाइल्ड हेल्पलाइन (1098), वन स्टॉप सेंटर (181), साइबर हेल्पलाइन (1930), स्वास्थ्य सेवा (102), एम्बुलेंस सेवा (108) शामिल हैं।