रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ जिले की स्वाट व  मुबारकपुर थाने की पुलिस ने एक अंतर्जनपदीय इनामी पशु चोर सहित 7 चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनकी निशानदेही पर 33 मवेशी, नकदी, तमंचा व कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त गिरोह बनाकर पूर्वांचल के विभिन्न जनपदो में पशु चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्त

मुबारकपुर के प्रभारी निरीक्षक निहार नन्दन कुमार एवं स्वाट टीम के प्रभारी, निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी की संयुक्त टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर टीम ने 06 अभियुक्तों मो0 वाकिफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी नियाउज थाना फूलपुर जनपद आजमगढ, मो0 साजिद पुत्र निजामुद्दीन (इनामी दस हज़ार), अबुजर उर्फ शब्बू पुत्र मुस्ताक, अफरोज पुत्र दिलचैन, मुस्ताक पुत्र मुस्तफा,निवासीगण नत्थुपुर थाना जीयनपुर आजमगढ और शकील अहमद पुत्र शब्बीर निवासी फरिहा थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ को गुजरपार पुल के पास से समय करीब 01.49 बजे गिरफ्तार किया गया, एवं अन्य अभियुक्त स्कार्पियों व पिकप से भाग निकले।

पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 6 भैंस व 2 तमंचा बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के बाद पुलिस ने बिरादरी का हाता ग्राम पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ से चोरी की 18 भैंसें व 09 बकरी की बरामदगी एवं एक अन्य अभियुक्त अलकमा उर्फ जुनैद पुत्र कमर उर्फ शफी अहमद निवासी पठानटोला थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से चोरी की भैंस ब्रिक्री के 41700 रुपये भी बरामद किया है।

बरामद रुपया व तमंचा

एसपी हेमराज मीना ने बताया कि एक इनामी सहित 7 अंतर्जनपदीय पशु चोरों गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से  33 पशु, 41700 रुपए, तमंचा बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त आज़मगढ़ सहित पूर्वांचल के जौनपुर, मऊ, बलिया, गाजीपुर, गोरखपुर आदि जिलों से पशुपालकों के पशुओं को चुरा कर बेचने का काम करते है। इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले के 17 थानों में 27 पशुओं की चोरी के मामले का खुलासा हुआ है। उन्होंने बताया कि ये पशुओं को चुराने के बाद उसे चार पहिया वाहन में ले जाते थे और दूसरे जनपदों में बेच दिया करते थे । गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाई की जाएगी। यही नहीं इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों को जल्द गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्यवाई की जायेगी।

जानकारी देते एसपी