
रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। जिले के सिधारी थाने की पुलिस ने चोरी की तीन घटनाओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने क्षेत्र के मिल्कीपुर से चोरी के आरोपी संतोष चौहान निवासी गेलवारा थाना सिधारी को गिरफ्तार किया वही 2 नाबालिग को अभिरक्षा में लिया। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की समरसेबल, स्टार्टर, एलपीजी सिलेंडर और बाइक बरामद किया ।
गिरफ्तार अभियुक्त संतोष पुत्र बीरेन्द्र चौहान निवासी गेलवारा थाना सिधारी तथा दोनों बाल अपचारी द्वारा पूछताछ में बताया कि उनका एक और साथी अंकुर पुत्र विनोद, निवासी गेलवारा, थाना सिधारी है। हम चारों लोग मिलकर आस-पास चोरी करते हैं हम लोगों के पास से जो सामान बरामद हुआ है, वह सब चोरी का है । दिनांक 10/12/2024 की रात्रि में हम लोगो नें जाफरपुर रेलवे स्टेशन के बगल में एक घर में चोरी किया था जिसमें हम लोगों ने एक गैस सिलेण्डर चोरी किया था तथा कुछ कागज मिला था तथा एक कान की बाली मिली थी लेकिन वहां से भागते समय कहीं रास्ते में गिर गया । 10 फरवरी की रात्रि में मुण्डा मोहल्ले में बन रहे मकान में चोरी किए थे जिसमें से हम लोगों को गैस सिलेण्डर चूल्हा व एक समरसेबुल तथा स्टार्टर मिला था। 30 मार्च की रात्रि में हम लोग चकविलिन्दा स्कूल में भी चोरी किये थे जिसमें से हम लोगों नें एक गैस सिलेण्डर व एक समरसेबुल चुराया था । चोरी करने के लिए पहले हम लोग दिन में रेकी करते हैं और रात में चोरी करते हैं । चोरी में जो सामान मिला था हम लोग उसे यहीं गढ़ढे में फेंक दिये थे आज लेकर जा रहे थे । कि पकड़े गए।