रिपोर्ट: अरुण यादव

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में एक सराहनीय कार्य सामने आया है, जहां साइबर हेल्पडेस्क की सक्रियता और तत्परता से एक आम नागरिक को उसकी गलती से ट्रांसफर हुई रकम वापस मिल गई। मामला थाना फूलपुर अंतर्गत ग्राम मुड़ियार निवासी अफ्फान पुत्र जैद से जुड़ा है, जिन्होंने 10 जुलाई 2025 को स्थानीय थाना साइबर हेल्पडेस्क में एक लिखित प्रार्थनापत्र दिया।

प्रार्थनापत्र में अफ्फान ने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को विद्यालय की फीस जमा करते समय उनसे तकनीकी त्रुटि के कारण ₹33,500 की राशि एक गलत बैंक खाते में ट्रांसफर हो गई। जब उन्होंने संबंधित खाते के मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो वहां से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिली, और व्यक्ति ने पैसे वापस करने से इनकार कर दिया।

मामले की जांच फूलपुर साइबर हेल्पडेस्क टीम द्वारा की गई, जिसमें यह पुष्टि हुई कि उपरोक्त राशि जयपुर निवासी प्रीति अग्रवाल के बैंक खाते में चली गई थी। इसके बाद आरक्षी दुर्गेश कुमार विश्वकर्मा ने जिम्मेदारी लेते हुए संबंधित बैंक शाखा से संपर्क किया और खाताधारक की जानकारी प्राप्त की। शाखा प्रबंधक और खाताधारक से दूरभाष व ईमेल के माध्यम से संवाद स्थापित किया गया। काफी प्रयासों के बाद, साइबर टीम की मेहनत रंग लाई और 15 जुलाई 2025 को ₹33,500 की पूरी राशि अफ्फान के खाते में सफलतापूर्वक वापस करा दी गई।  पीड़ित अफ्फान ने पुलिस प्रशासन और साइबर टीम का आभार जताते हुए कहा कि उन्हें विश्वास नहीं था कि पैसे वापस मिल पाएंगे, लेकिन टीम की लगन और ईमानदारी ने उनका विश्वास कायम रखा।