
आज़मगढ़। भाजपा जिला उपाध्यक्ष हरिबंश मिश्रा के नेतृत्व में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ तीखा विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी का पुतला दहन कर बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
यह प्रदर्शन बंगाल में हिंदुओं पर कथित हिंसा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बयान पर ममता बनर्जी द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में किया गया। हरिबंश मिश्रा ने कहा कि बंगाल में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा पर योगी आदित्यनाथ के बयान का ममता बनर्जी ने अभद्र तरीके से जवाब दिया, जो उनकी राक्षसी प्रवृत्ति को दर्शाता है।
उन्होंने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा ममता के समर्थन को भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया। मिश्रा ने ममता बनर्जी पर रोहिंग्या और बांग्लादेशी घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। इस कार्यक्रम में भाजपा जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा मिथिलेश चौरसिया, सौदागर भारती, संतोष पासवान, आदि उपस्थित थे।