
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। नए शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए शासन द्वारा संचालित किए जा रहे ‘स्कूल चलो अभियान’ को लेकर बेसिक शिक्षा अधिकारी रतन राज पाठक ने जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। यह अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य हर बच्चे को स्कूल तक पहुंचाना है।
बीएसए रतन राज पाठक ने सोमवार को रानी की सराय ब्लाक स्थित श्रीकांतपुर प्राइमरी विद्यालय और मिर्जापुर ब्लाक के खतौली कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया, जहां शैक्षिक सुविधाओं और व्यवस्थाओं को संतोषजनक पाया गया। हालांकि, रीवा विद्यालय के प्रधानाध्यापक की लापरवाही पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाई और सुधारने की चेतावनी दी।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ‘स्कूल चलो अभियान’ का पहला चरण 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक और दूसरा चरण 1 जुलाई से 15 जुलाई तक चलाया जाएगा। इस अभियान को सफल बनाने के लिए उन्होंने जनपद के सभी सरकारी स्कूलों को निर्देश दिए हैं कि प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग्स और हैण्डबिल्स लगाए जाएं, वहीं स्थानीय मीडिया और सोशल मीडिया का भी अधिकतम उपयोग किया जाए।
इसके अतिरिक्त, जिले के विकास खण्डों और विद्यालयों में रैली और प्रभात फेरी आयोजित कर इस अभियान का प्रचार-प्रसार किया जाएगा। ‘कोई बच्चा घर से छूट न जाए’ के सिद्धांत पर आधारित यह अभियान सुनिश्चित करेगा कि हर बच्चा शिक्षा से जुड़ सके और उसका भविष्य संवर सके।
इस अभियान के लिए रतन राज पाठक को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, और उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि आजमगढ़ जिले में शिक्षा का स्तर और बच्चों का नामांकन बढ़ सके।