
रिपोर्ट: अरुण यादव
आजमगढ़। फरासटोला मोहल्ले में रविवार की देर रात दो वर्गों के बीच हुए पथराव के बाद 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि 36 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
यह घटना रविवार की रात को उस समय हुई जब दोनों पक्षों के बीच गाली देने को लेकर विवाद शुरू हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक पथराव में बदल गया।
एसपी सिटी शैलेंद्र लाल ने बताया कि एक पक्ष फोन पर किसी से बात करते हुए गाली दे रहा था। वहां मौजूद दूसरे पक्ष को लगा कि सामने वाला उसे गाली दे रहा है। इसी बात को लेकर दोनों वर्गों के बीच कहासुनी होने लगी।
देखते ही देखते स्थिति बेकाबू हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिसके चलते क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। पथराव में तीन लोग मामूली रूप से घायल हो गए जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लाने का प्रयास किया।
शहर कोतवाल शशि मौली पांडेय ने बताया कि इस मामले में 12 लोगों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान कर गिरफ्तारी की गई। इसके अलावा, 36 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जिनकी पहचान के लिए जांच जारी है। मोहल्ले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।