रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। कैस्ट्रॉल ऑयल कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर अहरौला थाने की पुलिस ने दो स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने फर्जी कैस्ट्रॉल ऑयल कंपनी का 34 डिब्बा मोबिल बरामद किया। इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप रहा।
कैस्ट्रॉल कंपनी के एरिया इंचार्ज अंशार खान और एरिया ऑपरेशन मैनेजर विनय कुमार ने अहरौला थाने सहित उच्चाधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि उनकी कंपनी का फर्जी स्टीकर लगाकर मोबिल बेचा जा रहा है।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर अहरौला पुलिस ने उक्त दोनों दुकानों पर छापेमारी कर बड़ी मात्रा में फर्जी कैस्ट्रॉल ऑयल बरामद किया। उक्त कंपनी के दोनों अधिकारियों के लिखित तहरीर पर दोनों संचालकों के खिलाफ काॅपीराइट का उल्लंघन करके व फर्जी कैस्ट्रॉल ऑयल बेचे जाने का मुकदमा दर्ज किया है। प्रभारी इंचार्ज धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर कोठरा व अहरौला में स्थित एक दुकान में छापेमारी की गई।