रिपोर्ट: अरुण यादव
आज़मगढ़। साइबर अपराधों पर नकेल कसने की दिशा में आज़मगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। थाना तहबरपुर क्षेत्र से जुड़े एक साइबर फ्रॉड प्रकरण में पीड़ित की कुल ₹50,000/- की धनराशि वापस करा दी गई। पुलिस और साइबर सेल की त्वरित कार्रवाई ने पीड़ित को राहत पहुंचाई है।
घटना के अनुसार, आवेदक राजीव यादव, पुत्र श्री सोती यादव, निवासी ग्राम सोफीपुर, थाना तहबरपुर के साथ 19 दिसंबर 2024 को ₹50,000/- की ऑनलाइन ठगी हो गई थी। पीड़ित ने इस संबंध में 25 मार्च 2025 को साइबर क्राइम पोर्टल (NCRP) पर शिकायत संख्या 23103250046349 दर्ज कराई थी तथा थाना तहबरपुर पर भी प्रार्थना-पत्र दिया था। शिकायत की जांच में यह तथ्य सामने आया कि पीड़ित की पूरी रकम एचडीएफसी बैंक, कुल्टी शाखा, पश्चिम बंगाल स्थित ठग के खाते में गई थी। साइबर सेल तथा NCRP पोर्टल की मदद से इस खाते में जमा पूरी राशि को तुरंत होल्ड कराया गया।
राशि होल्ड होने के बाद माननीय न्यायालय से आदेश प्राप्त कर संबंधित बैंक को भेजा गया, जिसके अनुपालन में बैंक ने पीड़ित के खाते में पूरे ₹50,000/- की धनराशि सफलतापूर्वक वापस कर दी। पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित को बड़ी राहत मिली है और क्षेत्र में साइबर अपराधों के खिलाफ पुलिस की मुहिम को मजबूती मिली है।
आज़मगढ़ पुलिस ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की साइबर ठगी होने पर तुरंत www.cybercrime.gov.in पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराएं या फिर 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करें। समय पर सूचना देने से धोखाधड़ी की गई धनराशि को वापस कराना संभव हो पाता है।
