रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़। जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के अराजी अमानी गांव के निकट एक खेत में खुले विद्युत तारों की चपेट में आने से अरुण यादव (10) की मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे से परिवार और गांव में शोक की लहर है। परिजनों ने खेत के मालिक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। जानकारी के मुताबिक महाराजगंज थाना क्षेत्र के अराजी अमानी गांव निवासी इंदल यादव का पुत्र अरुण यादव था। मंगलवार को वह किसी कार्य से गांव के बाहर खेत की ओर गया था। खेत के चारों ओर लगे खुले तारों में विद्युत प्रवाह था, जिसकी चपेट में अरुण आ गया। करंट लगने से वह बुरी तरह झुलस गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

थानाध्यक्ष विनय कुमार मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में करंट लगने से बालक की मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि तहरीर लिखी जा रही है। मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।