रिपोर्ट: अरुण यादव

आज़मगढ़: घर की शटरिंग के बहाने घर में घुसे युवक ने 70 साल के बुजुर्ग दंपती को कोल्ड ड्रिंक में नशीली दवा पिलाकर उनके कानों के कुंडल, लॉकेट और अंगूठी लूट लिए। दो दिन बाद होश में आने पर बुजुर्ग ने घटना की जानकारी दी।

पवई के रामपुर कला गांव में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग गंगादीन पत्नी के साथ घर से थोड़ी दूर पर ट्यूबवेल के मकान में रहते हैं। दो दिन पहले युवक बाइक से घर पर आया और छत की शटरिंग की बात की। इसके बाद वह खुद जाकर बाजार से कोल्ड ड्रिंक लेकर आया और दोनों को कोल्ड ड्रिंक में नशे की दवा डालकर बेहोश कर दिया।

इसके बाद वह महिला के कान से सोने के कुंडल, गले का लॉकेट व अंगूठी लेकर फरार हो गया। बुजुर्ग दंपती बेहोशी की हालत में पड़े रहे। कुछ देर बाद पौत्री उन्हें खोजते हुए वहां पहुंची तो देखा कि दोनों बेहोश हैं। उसने परिजनों को सूचना दी। आनन फानन में परिजनों ने शाहगंज के निजी नर्सिंग होम में उन्हें भर्ती कराए।

जहां पर उपचार चल रहा है। थानाध्यक्ष पवई प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि इस मामले की मुझे कोई जानकारी नहीं है। किसी ने इस मामले में तहरीर भी नहीं दी है।